इंदौर। देशभर में कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के नाम नागरिकों के साथ पुलिस व प्रशासन के लोगों द्वारा जिस तरह से अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है वह कोरोना की विभिषिका से भी खतरनाक है।
कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करना अनिवार्य है। केन्द्र और सरकारों ने इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश भी दिया है।
पर नियम पालन के नाम पर मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पुलिसकर्मियों की बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है। ठीक तरीके से मास्क नहीं पहनने को लेकर एक ऑटो चालक को सड़क पर गिराकर बुरी तरह पीटा गया। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे लात और घूसों से बेरहमी से पीटा। पिट रहे व्यक्ति का बेटा वहाँ रो रो कर अपने पिता को नहीं मारने की गुहार लगाता रहा लेकिन… ।
Difficult to watch. Man being brutally beaten by police in Indore for not wearing a mask. His wailing child pleads for him..
What is wrong with these cops, this is unbelievable cruelty ??#covid pic.twitter.com/8mfX2lk186— Gantantra Parody (@GantantraP) April 6, 2021
दरअसल 35 वर्षीय ऑटो चालक कृष्णा केयेर अपने बीमार पिता से मिलने के लिए अस्पताल जा रहे थे। उन्होंने मास्क तो पहना था लेकिन यह नाक के नीचे आ गया था। यह देखकर दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और उसे पुलिस थाने चलने को कहा। ऑटो चालक ने जब इससे इनकार किया तो पुलिसकर्मियों ने वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। सड़क पर खड़े किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।