शिक्षक परिवार की पृष्ठभूमि है हाईस्कूल टॉपर अनंता सकलानी की। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नथुआवाला,देहरादून की छात्रा अनंता सकलानी ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल स्तर पर 99 %अंक पाकर टॉप किया है।
अनंता के माता-पिता सुनीता सकलानी और प्रशांत सकलानी दोनों सरकारी शिक्षक हैं। दादा देवेंद्र दत्त सकलानी भी सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक ,सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। अनंता की बुआ मनीषा भी शिक्षक हैं।ताऊ जी निशीथ सकलानी प्रसिद्ध पत्रकार हैं। घर में शिक्षण का बेहतर माहौल है, माता पिता और शिक्षक कुशल मार्गदर्शक हैं। ऐसे में 99 % अंकों के साथ गणित में 100, अंग्रेजी में 100, विज्ञान में 99, सामाजिक विज्ञान में 99,हिंदी में 97 अंक लेकर प्रदेश में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाली अनंता सकलानी को शब्द दूत न्यूज पोर्टल की ओर से भी शुभकामनायें।
