एजेंसियों की रिपोर्ट
ढाका। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद ढाका में एक युवती ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ फोटो का दुरुपयोग करते हुए एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। म्यूजिक वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना की फोटो का आपत्तिजनक दुरूपयोग किया गया। जिसके बाद उस युवती को ढाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का मजाक उड़ाने पर 19 वर्षीय लड़की रबिउल इस्लाम की गिरफ्तारी बांग्लादेश की पुलिस ने सरकार समर्थक एक युवा नेता की शिकायत पर की। रबिउल को डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट के तहत पकड़ा गया।
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, लोकल पुलिस चीफ अब्दुल्ला अल-ममून का कहना है कि रबिउल ने अपनी फेसबुक की टाइमलाइन पर एक आपत्तिजनक म्यूजिक वीडियो डाला था। इसमें उसने मोदी और शेख हसीना के फोटो भी इस्तेमाल किए
सरकार की छवि बिगाड़ने की धारा के मुताबिक रबिउल को 14 साल तक की सजा हो सकती है। बांग्लादेश में जो डिजिटल एक्ट 2018 लागू है उसमें यह प्रावधान है कि 14 साल से ज्यादा उम्र के किसी भी व्यक्ति को बगैर वारंट के गिरफ्तार किया जा सकता है।