Breaking News

क्या खट्टर की बिना पतवार वाली नाव में जोखिम उठा रहे दुष्यंत चौटाला!

@शब्द दूत ब्यूरो

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में बड़ी विचित्र स्थिति बन गई है। कुछ दिन पहले करनाल में किसानों के विरोध के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया था। उन्हें अपनी किसान महापंचायत रद्द करनी पड़ी थी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सामने भी वैसी ही स्थिति बन गई। किसानों को जैसे ही यह भनक लगी कि उपमुख्यमंत्री हिसार एयरपोर्ट पर आ रहे हैं तो वहां भारी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। नतीजा, चौटाला को कई घंटे बाद किसी दूसरे रास्ते से बाहर निकालना पड़ा।

उसके बाद भी किसानों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। हैरानी की बात है कि सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने पड़े। हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहे। संयुक्त किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह लाडवा का कहना था, खट्टर की नाव तो बिना पतवार वाली है। पता नहीं, वह कहां से संचालित होती है और कब तक सुरक्षित है। उन्हें तो डूबने की चिंता भी नहीं है। समझ में यह नहीं आ रहा है कि दुष्यंत चौटाला, डूबने का जोखिम आखिर क्यों उठा रहे हैं। उन्हें किसानों का विरोध झेलना पड़ेगा।

शमशेर सिंह लाडवा का कहना था कि संयुक्त किसान मोर्चा हर जगह पर भाजपा और जजपा के विधायकों का घेराव करेगा। प्रदेश के किसानों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि चुनाव जीतने के बाद दुष्यंत चौटाला खट्टर के साथ चले जाएंगे। अगर वे पहले यह घोषणा कर देते तो उन्हें प्रदेश में एक सीट नहीं मिलती। आज किसानों पर अत्याचार हो रहा है, मगर चौटाला उनके पक्ष में एक शब्द नहीं बोल रहे। किसान संगठन के नेताओं ने उनसे अपील की थी कि वे सत्ता छोड़कर किसानों का साथ दें, लेकिन वे कुर्सी से चिपके रहे।

दुष्यंत तो चौ. देवीलाल परिवार से है, उसे किसान की स्थिति के बारे में अगर मालूम नहीं होगा तो इसका मतलब साफ है कि उन्होंने सत्ता भोगने के लिए भाजपा को समर्थन दिया है। इससे बड़ा अपमान और क्या होगा कि दुष्यंत चौटाला जैसे जमीन से जुड़े नेता को आज किसानों के विरोध चलते अपने कार्यक्रमों में 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराने पड़े हैं। हिसार जिला प्रशासन की ओर से उनके कार्यक्रम की आगामी सूचना तक नहीं दी जा रही।

कांग्रेस नेता व आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, जिस हिसार ने देश का सबसे युवा सांसद बनाकर अपना प्यार बरसाया था, आज उसी हिसार में घुसने के लिए हजारों पुलिस कर्मियों का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों के विरोध को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने दुष्यंत चौटाला को हिसार एयरपोर्ट पर नजरबंद किया है। बिश्नोई ने लिखा, किसी भी राजनेता के लिए यह एक शर्मनाक व भयानक दृश्य है। जिन मतदाताओं ने इतनी उम्मीदों के साथ तुम्हें जनसेवा की शक्ति प्रदान की, आज वे तुम्हारा इतना विरोध कर रहे हैं। यह हरियाणा व हिसार का दुर्भाग्य है कि उन्हें एक ऐसा नेता मिला, जिसे सिर्फ कुर्सी से प्रेम है, जनता से नहीं।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-