@शब्द दूत ब्यूरो
रोहतक। यहाँ कोरोना को लेकर डरावनी खबर सामने आ रही है। यहां पीजीआई रोहतक में 22 डॉक्टर एक साथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
कोरोना संक्रमित होने वालों में 19 पीजी डॉक्टर, दो सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और एक सीनियर डॉक्टर शामिल है। इतनी बड़ी संख्या में डाक्टरों के संक्रमित पाए जाने पर सावधानी बरतते हुए 48 घंटे के लिए सभी सेवाएं रोक दी गई है।
जानकारी के मुताबिक यहां संक्रमण फैलने का मुख्य कारण लेबर रूम को माना जा रहा है। संस्थान की ओर से पीजीआईएमएस की चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के लेबर रूम में तैनात करीब 22डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके कारण बुधवार दोपहर बाद से विभाग के लेबर रूम को 48 घंटों के लिए सैनिटाइज कर बंद कर दिया जाएगा ताकि वहां से संक्रमण और न फैले।