Breaking News

मिसाल: कोरोना फैलाने वाले फ्लाइट अटेंडेंट को मिली दो साल की सजा, हजारों लोगों की जान मुश्किल में डाली थी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

कोरोना के सुपर स्प्रेडर लोग ही पूरी दुनिया में चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। ऐसे ही एक वाकये में सख्त फैसला लेते हुए वियतनाम एयरलाइंस की एक फ्लाइट अटेंडेंट को दो साल कैद की निलंबित सजा मिली है। खबरों के मुताबिक, आरोपी दुओंग तान हाउ ने कोरोना संक्रमित होने के बाद अपना दो हफ्ते को होम क्वारंटाइन पूरा नहीं किया था औऱ नवंबर में घर वापसी की फ्लाइट के बाद 46 लोगों के संपर्क में आया था।

लिहाजा 29 साल के फ्लाइट अटेंडेंट को खतरनाक ढंग से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के आरोप में हो ची मिन्ह सिटी की कोर्ट ने दोषी मानते हुए ये सजा सुनाई है। कम्यूनिस्ट देश वियतनाम में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए बड़े पैमाने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग हो रही हैं। साथ ही ऐसे सभी लोगों को अनिवार्य तौर पर होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी है। यही वजह है कि 9.8 करोड़ आबादी वाले देश में अभी तक करीब 2600 संक्रमण के मामले और 35 मौतें ही हुई हैं।

हाउ ने घर लौटने के एक हफ्ते बाद क्वारंटाइन नियमों को तोड़ा और जांच में पता चला कि वह कई दिनों बाद तक कोरोना वायरस की चपेट में था। लेकिन जांच के पहले ही वह अपने तमाम दोस्तों से मिल चुका था और हो ची मिन्ह सिटी यूनिवर्सिटी में हुई एक प्रतियोगिता में भी उसने हिस्सा लिया था। हाउ की लापरवाही के कारण शहर के करीब दो हजार लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं, क्योंकि उनमें से 861 लोगों को अनिवार्य तौर पर सरकारी केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया गया और 1400 अन्य लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया गया।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-