@शब्द दूत ब्यूरो
एडिलेड (आस्ट्रेलिया)। भारत में होली पर पूरे देश में रंगों की बहार है। देश से बाहर विदेश में भी भारतीय समुदाय के लोगों में होली को लेकर खूब उत्साह और उल्लास का माहौल है। एडिलेड में रह रहे विनोद तिवारी ने शब्ददूत को बताया कि यहाँ भारतीय सांस्कृतिक और परंपरागत त्यौहारों पर भारतीय मूल के लोगों में अपने त्यौहारों को लेकर उत्साह और भावनाओं में कोई कमी नहीं है।
आस्ट्रेलिया से प्रकाशित हिंदी समाचार पत्र “हिंदी गौरव” के तत्वाधान में सीम्फोयर बीच पर आज सुबह ग्यारह से सायं पांच बजे तक होली समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने भाग लिया और रंग व गुलाल से होली खेली।
इस रंगारंग होली समारोह के आयोजन में अमित कटियार, नीलम, व पंडित ओमप्रकाश समेत अनेक लोगों का सहयोग रहा।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


