@शब्द दूत ब्यूरो
वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र में बने देवराहा बाबा घाट पर स्नान करते समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वृंदावन के जिला प्रचारक मनोज कुमार और उनके साथियों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिसकर्मी जिला प्रचारक को खींचकर कुंभ क्षेत्र में बनी अस्थाई पुलिस चौकी ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा कार्यकर्ता कुंभ क्षेत्र पहुंच गए और पुलिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा और महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अगुवाई में भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वृंदावन कोतवाली में मनोज कुमार की तहरीर पर एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।