चुनाव आयोग की साख पर प्रश्न चिन्ह
ईवीएम को लेकर समूचे विपक्ष की आशंकाओं के बीच आज इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बयान के बाद यह मामला अब गरमाता नजर आ रहा है। पूर्व राष्ट्रपति श्री मुखर्जी ने आज ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को सलाह दे डाली इससे ईवीएम मुद्दे को और हवा मिल गई है। उन्होंने एक बयान जारी कर चुनाव आयोग से कहा है कि मैं वोटर्स के फैसले से छेड़छाड़ की कथित कोशिशों की रिपोर्ट से चिंचित हूं। लोगों का फ़ैसला पवित्र होता है. इस पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए। इसकी रक्षा सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।ये जिम्मेदारी चुनाव आयोग के पास है. उन्हें सभी अटकलों को खत्म करना चाहिए।