देहरादून । कुर्सी को पहले नमन किया और फिर बैठे। जी हां, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज विधिवत सचिवालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया।
आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली बार सचिवालय आये। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी रश्मि त्यागी रावत भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की। और जब कुर्सी की ओर बढ़े तो बैठने से पहले झुक कर कुर्सी को प्रणाम किया। याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जब पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ससंद पहुंचे थे तो उन्होंने ससंद की चौखट पर दंडवत नमन किया था।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal