Breaking News

कर्म के अनुसार बदलता है भाग्य

 

केलाखेड़ा । परमात्मा की शरण मे जाने से ब्रहम ज्ञान की प्राप्ति होती है।नंगली दरबार मेरठ एवं हरियाणा के फतेहाबाद से आये संत महापुरुषों ने सत्संग को सम्बोधित किया। नगर में कांता यादव के आवास पर नंगली दरबार मेरठ एवं हरियाणा के फतेहाबाद से आये संत श्री विज्ञान प्रेमानंद जी महाराज एवं श्री विनीत प्रेमानन्द जी महाराज ने सयुंक्त रूप से सत्संग को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव जैसे कर्म करता है उसका भाग्य भी वैसा ही बन जाता है।उन्होंने कहा कि परमात्मा की शरण मे जाने से ब्रहम ज्ञान की प्राप्ति होती है ।सत्संग को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के बताए मार्ग पर चलकर मानव का जीवन सफल हो जाता है और मोक्ष प्राप्त होता है।उन्होंने लोगोंको सद्कर्म करने की प्रेरणा दी।इस मौके पर कई लोगों ने गुरु दीक्षा भी ग्रहण की।सत्संग के दौरान भजन कीर्तन भी हुए।जिसमे श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।सत्संग के अंत में  प्रसाद  वितरित किया गया।
इस मौके पर काका कुनाल, अनिता,कांता यादव,सी डी खुराना, तुलाराम यादव,रितु खुराना,अग्रिमा यादव,दीक्षांत यादव, ममता खुराना, अक्षित यादव,पूनम खुराना,दिग्विजय यादव,सिद्धांत यादव,बाला खुराना, हिमानी,मानसी छाबड़ा,अंशुल, शिवानी,किट्टू,दीक्षा,करन, शिविर, रजत, अशीम छाबड़ा,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-