ऊधमसिंह राठौर
रामनगर। मतगणना दिवस के रोज 23 मई गुरूवार को जिले भर की सभी देशी विदेशी शराब की दुकानें पूर्णतया बन्द रहेंगी। जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 23 मई को प्रातः 8 बजे से लोक सभा निर्वाचन की मतगणना प्रारम्भ होगी जो देर सांय तक सम्पन्न होगी। मतगणना का कार्य हल्द्वानी मे सम्पन्न होगा लेकिन देशी विदेशी मदिरा की सभी दुकानें हल्द्वानी के साथ ही जिले भर के सभी स्थानो पर बन्द रहेंगी। इसके अलावा स्प्रिट युक्त मादक द्रव्यों की बिक्री पर भी रोक रहेगी साथ ही किसी भी होटल भोजनालय, मधुशाला, दुकान मे अथवा किसी अन्य सार्वजनिक तथा प्राइवेट स्थान मे भी शराब की बिक्री पूर्णतया बन्द रहेगी। जिलाधिकारी ने आबकारी महकमे से भी आदेश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। 
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal