Breaking News

अरूणांचल में आतंकी हमले में विधायक समेत 11 की मौत

NPP MLA including 11 supported shot dead by terrorist in arunachal

अरूणाचल प्रदेश में आज उग्रवादियों ने एक विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी। इस नरसंहार में मृत विधायक  तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं।नरसंहार का आरोप नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन  पर लगा है।  आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक है। इस हत्याकांड में विधायक के बेटे की भी मौत हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक ये घटना तिरअप जिले के खोनसा इलाकें में हुई है। जिसमें आतंकियों ने विधायक की हत्या की है। तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं। आरोप है कि नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन ने विधायक और उनके 10 समर्थकों की हत्या की है। इस आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

घटना आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। । इस बीच पुलिस के आला अफसर और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री और एपीपी के मुखिया कोनार्ड संगमा ने इस हमले की आलोचना की है और पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री इस हमले के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-