अरूणाचल प्रदेश में आज उग्रवादियों ने एक विधायक समेत 11 लोगों की हत्या कर दी। इस नरसंहार में मृत विधायक तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं।नरसंहार का आरोप नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन पर लगा है। आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक है। इस हत्याकांड में विधायक के बेटे की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना तिरअप जिले के खोनसा इलाकें में हुई है। जिसमें आतंकियों ने विधायक की हत्या की है। तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं। आरोप है कि नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन ने विधायक और उनके 10 समर्थकों की हत्या की है। इस आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
घटना आज सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। । इस बीच पुलिस के आला अफसर और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और आतंकियों की धरपकड़ के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री और एपीपी के मुखिया कोनार्ड संगमा ने इस हमले की आलोचना की है और पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री इस हमले के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।