मन से कभी माफ नहीं करुंगा प्रज्ञा को
लोकसभा चुनाव के अंतिम और सातवें चरण का प्रचार समाप्त होने से पहले एक निजी चैनल न्यूज 24 को दिये अंतिम चुनावी साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी ही पार्टी की भोपाल से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर ही हमला किया। गोडसे को देशभक्त कहने वाले प्रज्ञा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसी बातों को स्वीकार नहीं किया जाता और इसके लिए वह प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कभी भी मन से माफ नहीं कर पायेंगे।
चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा।अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टियों की ओर से उठाए जा रहे सारे सवालों और आरोपों का खुलकर जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी के ऊपर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे बयानों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर का बयान घृणा के लायक है और मैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भले ही प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उनके हत्यारे गोडसे के लिए दिए अपने बायन पर माफी मांग ली हो, लेकिन मैं मन से उन्हें कभी माफ नहीं कर पाऊंगा और आगे ऐसा करने वालों को 100 बार सोचना होगा। तीन दिन पूर्व साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि ‘नाथूराम गोडसे देश भक्त थे, है और रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं की गिरेबान में झांक कर देखें, ऐसा बोलने वालों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा। इसे बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया। पार्टी की ओर से बढ़ रहे दवाब के बाद प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांगी और उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया। प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।’