मनोज वाजपेयी और जैकलीन अभिनीत बेब सीरीज फिल्म है
नैनीताल में होगी इस माह में शूटिंग
विनोद भगत
नैनीताल के अनिल घिल्डियाल जल्द ही मनोज वाजपेयी और जैकलीन अभिनीत एक वेब सीरीज फिल्म में नजर आएंगे . इस वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग इसी माह के अंत में नैनीताल में होने जा रही है . यह फिल्म मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है . फिल्म में कई स्थानीय कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे .अनिल घिल्डियाल उत्तराखंड के जाने माने फिल्म आर्टिस्ट हैं और उनका पूरा जीवन कला को समर्पित रहा है , दर्जनों कुमायूनी और गढ़वाली फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके घिल्डियाल कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आये हैं .इस फिल्म को पूरी तरह से नैनीताल में ही शूट किया गया है . गीत नाटक प्रभाग से सेवानिवृत अनिल घिल्डियाल का अभिनय सराहनीय है . जल्द ही एक रिटायर व्यक्ति के जीवन पर बानी एक फिल्म “डियर ” उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल है जिसमें एक रिटायर व्यक्ति के जीवन को उन्होंने अभिनीत किया है . थियेटर और रंगमंच की दुनिया से फिल्मों में आये अनिल घिल्डियाल मानते है कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं कि कोई कमी नहीं है पर सही ढंग से प्रोत्साहन न मिल पाने के कारण उत्तराखंड का फिल्म उद्योग आज भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा है . सरकारों कि तरफ से घोषणाएं तो कि जाती हैं पर धरातल पर कुछ नहीं दिखता .