नियमों के विरूद्ध अलग वाहन की मांग कर रहे थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी ने पुलिस एस्काॅर्ट नहीं मिलने पर मंगलवार रात बगरू थाने के सामने जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया। पुलिस के अनुसार वह नियमों के विरूद्ध एस्कार्ट्स के लिए अलग गाड़ी की मांग कर रहे थे।
एस्काॅर्ट मिलने के बाद ही वह अपनी यात्रा पर रवाना हुए। अपने वाहन के साथ एस्कॉर्ट भेजने की मांग को लेकर वह जयपुर-अजमेर हाइवे पर बगरू थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। यह धरना करीब घंटे भर चला। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि नियमानुसार उन्हें दो सुरक्षाकर्मी दिए जा सकते थे, जिन्हें संबंधित व्यक्ति की गाड़ी में ही बैठना होता है, लेकिन वह इनके लिए अलग गाड़ी की मांग कर रहे थे।मोदी के भाई प्रहलाद दामोदर दास मोदी अहमदाबाद से मोटरमार्ग से हरिद्वार जा रहे थे।
दूदू में जयपुर ग्रामीण पुलिस एस्काॅर्ट ने अपनी सीमा समाप्त होने पर प्रहलाद मोदी से जाने की अनुमति मांगी तो वे जिद पर अड़ गए। बगरू थानाधिकारी ने केवल दो पीएसओ देने की बात कही। रात 9 बजे बगरू पुलिस ने एस्कॉर्ट देने को कहा, तब प्रहलाद मोदी बगरू से रवाना हुए। प्रहलाद ने बताया कि आईबी भी उनके रूट को लेकर सूचना लेती है।