Breaking News

काशीपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ियों का आवागमन 4 मार्च से शुरू लेकिन?

काशीपुर। रेलवे की ओर से खुुशखबरी आगामी 4 मार्च से काशीपुर रेलवे स्टेशन पर फिर शुुरू होोने जा रही है ट्रेनों की आवाजाही। लेेकिन इसके साथ ही अब यात्रियों को रामनगर मुरादाबाद लालकुुआँ हल्द्वानी काठगोदाम जाने के लिए कम से कम 30 रुपये खर्च करने होगे।

रामनगर-काशीपुर जंक्शन से बंद ट्रेनें अब चार मार्च से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएंगी। रेलवे बोर्ड ने कुमाऊं मंडल में संचालित होने वाली छह प्रमुख गाड़ियों के संचालन की घोषणा की है। इन सभी ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने बीते दिनों रेलवे बोर्ड को सवारी गाड़ियां चलाने का प्रस्ताव भेजा था। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर कुमाऊं मंडल में छह ट्रेनों के संचालन की अनुमति दे दी है। जिसमें काठगोदाम-मुरादाबाद, रामनगर-मुरादाबाद, काशीपुर-कासगंज, पीलीभीत-टनकपुर, बरेली सिटी-काशीपुर व मुरादाबाद-काशीपुर के बीच चार मार्च से ट्रेनों का संचालन शुरु कर दिया जाएगा। जिसमें ट्रेन संख्या 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद ट्रेन काठगोदाम से 8.15 बजे चलकर 11.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। जबकि मुरादाबाद-काठगोदाम ट्रेन संख्या 05332 मुरादाबाद से 14.45 बजे चलकर 18.00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वहीं मुरादाबाद-रामनगर ट्रेन संख्या 05334 मुरादाबाद से 4.30 बजे चलकर काशीपुर 5.40 बजे पहुंचेगी और यहां से 5.56 बजे चलकर 6.45 बजे रामनगर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05333 रामनगर-मुरादाबाद सुबह 7.25 बजे चलकर 7.54 बजे काशीपुर पहुंचेगी और 7.59 बजे चलकर 9.30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05335 काशीपुर-कासगंज काशीपुर से 5.40 बजे चलकर 12.40 बजे कासगंज पहुंचेगी। इसी तरह काशीपुर-कासगंज ट्रेन संख्या 5336 कासगंज से 13.40 बजे चलकर काशीपुर 21.15 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05341 पीलीभीत-टनकपुर पीलीभीत से 7.15 बजे चलकर 9 बजे टनकपुर पहुंचेगी। जबकि टनकपुर-पीलीभीत ट्रेन संख्या 5342 टनकपुर से 12.50 बजे चलकर पीलीभीत 14.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 5351 बरेली सिटी-काशीपुर बरेली सिटी से 5.55 बजे चलकर काशीपुर 9.40 बजे पहुंचेगी। जबकि काशीपुर-बरेली सिटी ट्रेन संख्या 05352 काशीपुर से 12.15 बजे चलकर बरेली सिटी 16.05 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 5353 मुरादाबाद-काशीपुर मुरादाबाद से 13.40 बजे चलकर 15.15 बजे काशीपुर पहुंचेगी। जबकि काशीपुर-मुरादाबाद ट्रेन संख्या 5354 काशीपुर से 17.45 बजे चलकर मुरादाबाद 19.30 बजे पहुंचेगी। काशीपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल ने बताया, ये सभी ट्रेनें रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों और निर्धारित हॉल्ट पर स्टॉपेज लेंगी। उक्त ट्रेनों में किराया कम से कम 30 रुपये होगा। इसके बाद दूरी के मुताबिक संबंधित स्टेशन का किराया होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-