अल्मोड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धोलादेवी में शनिवार गतिविधि के अंतर्गत मातृ दिवस का समारोह बहुत ही ऊर्जा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मदर्स डे के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में मां के महत्व को बताया गया . अध्यापकों ने मां की महिमा का वर्णन करते हुए उसेे त्याग, प्रेम, दया और स्नेह की मूर्ति बताया, जिसकी छाया में मनुष्य ही नहीं देवता भी स्वयं को आनंदित अनुभव करते हैं। मां ही बच्चे की मूक भाषा को समझती है। 12 मई को रविवारीय अवकाश होने की वजह से इस कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया, वस्तुतः माँ के गुणगान के लिये तो युग भी कम है फिर एक दिन की क्या बिसात .स्कूल के अध्यापक भास्कर जोशी ने बताया कि विद्यालय के हर एक कार्यक्रम कहीं ना कहीं बच्चों के अधिगम से संबंधित रहते हैं अतः यह कार्यक्रम भी बहुत महत्वपूर्ण रहा । विशेष प्राथना सभा उपरांत बच्चों ने अपनी अपनी माताओं के लिए शुभकामना पत्रों का निर्माण किया और माँ पर अपने अपने विचार लिखे .बच्चों की माताओं को सम्मानित करते हुए उनके पाल्यो द्वारा उन्हें ग्रीटिंग कार्ड प्रदान किये, तदुपरांत माताओं ने कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी अद्भूत प्रतिभा का प्रर्दशन किया। माताओं ने म्यूजिकल चेयर, बेस्ट मां और रचनात्मक कला गतिविधि जैसी प्रतियोगिता में भाग लेकर आनंद का अनुभव किया। अंत मे विजेता माता को पुनः सम्मानित किया और जीत का ताज पहनाया गया और उनके पाल्यो हेतु पुरस्कार दिया गया ।
Check Also
जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …