Breaking News

काशीपुर :8 से 17 मार्च तक होगी रामकथा, प्रख्यात कथावाचिका राधिका केदारखण्डी करेंगी रामलीला मैदान में वाचन

काशीपुर । 8 मार्च से 17 मार्च तक काशीपुर में भगवान श्री राम की महिमा का कथावाचन होगा। प्रख्यात राम कथावाचिका राधिका केदारखण्डी राम कथा वाचन करेंगी। रामकथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक होगी । 

रामकथा का आयोजन “परिवर्तन बी द चेंज” के द्वारा किया जायेगा। संस्था अध्यक्ष पूनम मंझरिया ने पत्रकारों को बताया कि इस रामकथा में प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी मुख्य अतिथि तथा उद्योगपति के पी सिंह प्रकाश पाइप्स के वाइस प्रेसीडेंट विशिष्ट अतिथि तथा आशीष गुप्ता व उनकी पत्नी श्रीमती नुपुर गुप्ता इस आयोजन में सह आयोजक हैं। पत्रकार वार्ता में भागवत कथा प्रवक्ता कीर्तिबल्लभ मंदोलिया भी शामिल थे। कलश यात्रा प्रकाश सीड परिसर भारत स्वाभिमान केंद्र से आरंभ होकर रामलीला मैदान कथास्थल तक पहुंचेगी। 

श्रीमती पूनम मंझरिया ने बताया कि इस रामकथा के दौरान समापन के अवसर दहेज रहित सामूहिक विवाह भी  संपन्न कराये जायेंगे। खास बात यह है कि विवाह किसी भी धर्म के युगल का हो सकता है।

श्रीमती नुपुर गुप्ता ने रामकथा के प्रत्येक दिन होने वाले यज्ञ में अलग अलग यजमान होंगे। शहर के अलावा बाहर के संतों को भी इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आखिर संसद का मौसम गड़बड़ क्यों ?वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल बता रहे पूरा हाल

🔊 Listen to this संसद के बजट सत्र का मौसम खराब हो रहा है। खासतौर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-