Breaking News

काशीपुर :शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर काव्यांजलि आयोजित

काशीपुर । महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर देश भक्ति से ओतप्रोत भव्य काव्यांजलि का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल द्वारा आयोजित किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन  विजेंद्र चौधरी  विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा ,  अमित कुमार शर्मा , दैनिक जागरण के पूर्व ब्यूरो चीफ  सुरेश शर्मा ,क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती एवं चंद्रशेखर आजाद  के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवम माल्यार्पण कर भव्य काव्यांजलि का शुभारंभ किया गया । कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती  की मधुर कंठ से वंदना एवम शहीदों का वन्दन शेष कुमार सितारा जी के द्वारा ओजपूर्ण काव्य पाठ, वेद प्रकाश विद्यार्थी भैया के द्वारा शहीदों का वन्दन ,  सोमपाल प्रजापति, राम प्रसाद अनुरागी  के द्वारा शहीदों का वन्दन,
बालकवि कर्तव्य गौड़ के द्वारा शहीदों को नमन ,अनिल सारस्वत के द्वारा देश के जवानों एवं शहीदो को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन करते हुए अपनप्र रचनायें प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा ने एवं संचालन अनिल सारस्वत ने किया।

समाापनपर मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह चौधरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा, दैनिक जागरण के पूर्व ब्यूरो चीफ  सुरेश शर्मा , क्लीन ग्रीन संस्था के अध्यक्ष  सर्वेश बंसल , प्रचार सचिव मनीष सपरा,  वीरेंद्र गर्ग, श्रीमति रमा गर्ग ,अमित कुमार शर्मा  एवं अनिल सारस्वत के द्वारा सभी कवियों को स्मृति चिन्ह के रूप में डायरी एवम पैन  सुरेश शर्मा  के द्वारा प्रदान किये गये।

काव्यांजलि में उपस्थित गणमान्य लोगों में  अरविंद वर्मा जी, मनोज कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़, श्रीमति रागिनी शर्मा , कुमारी तनुश्री भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बजट पर चर्चा :विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी, केन्द्रीय मंत्री का बड़ा आरोप

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (25 जुलाई 2024) संसद के दोनों सदनों में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-