हल्द्वानी । एक भीषण दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इंदिरा नगर हल्द्वानी का रहने वाला शाहिद एक समारोह में भाग लेकर सितारगंज के साथ अपने परिवार सहित हल्द्वानी लौट रहा था इस बीच यह दुर्घटना घट गई। दौरान लालकुआं कोतवाली के डिपो नंबर 4 के पास यह हादसा हो गया ट्रक और अल्टो कार की हुई जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए मौके पर मौजूद राहगीरों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया चालक शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी वह कार में फंस गया था इसके अलावा अन्य घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 3 लोगों की और मौत हो गई इस हादसे की खबर से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
हादसे के शिकार परिवार आल्टो कार संंख्या यू पी 26 डब्ल्यू 6023 से वापस लौट रहा था कि इंंडियन आयल डिपो के पास ट्रक संख्या यूपी 25डी टी 9831 सेे से टकरा गई। कार चालक शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद वहा लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में शाहिद के 5 वर्षीय पुत्र सार्दूल छोटे भाई की पत्नी (26) आस्मां व 18 वर्षीय अर्शूल की भी मौत हो गई।