दो घंटे की समय सीमा तय
पासधारक होने के बाद भी हो सकती है जांच
दीपक शर्मा
आप अपने काम के लिए सचिवालय जा रहे हैं तो सावधान .सरकार की सेवा करते हों या आम जनता . दोनों से ही सचिवालय को खतरा हो गया है . देहरादून का सचिवालय अब खतरे की जद में है आपकी वजह से .
इसलिए सचिवालय की सुरक्षा के मद्देनजर अब बगैर पास के आप सचिवालय में घुस नहीं सकते यही नहीं पास धारक होने के बावजूद दो घंटे से ज्यादा सचिवालय के अंदर नहीं रह सकते . यदि आपका काम दो घंटे के अंदर नहीं होता तो पुनः पास बनवाना पडेगा . इन कड़े नियमों की वजह से हो सकता है कि आप सचिवालय जाने का विचार त्याग दें . सरकारी अफसर पर काम का काफी बोझ है इसलिए जनता के लिए यह नियम लागू किया गया है . प्रभारी सचिव इंदूधर की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं | इसे सचिवालय की सुरक्षा का नाम दिया गया है लोगों का वहां जाना वर्जित घोषित कर दिया गया है केवल पास धारक जिस पास की अवधि केवल दो घंटा होगी है उसे लेकर सचिवालय जाना होगा, आधार कार्ड के अनुसार यह पास आँन लाइन जारी होंगे |सचिवालय का सचल दल समय समय पर पास के वैधता की जांच करेगा, किसी व्यक्ति के सचिवालय के किसी अनुभाग में पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को भी कार्रवाई की सीमा पर रखा गया है |इस नए नियम से सचिवालय जाना आम आदमी के लिए कठिन हो जाएगा.
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal