हरिद्वार । माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार के गंगा घाट पर स्नान के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। तड़के ही यहाँ गंगा में स्नान करने के लिए श्रद्धालु जुटने लगे हैं।
हरिद्वार में यह महाकुम्भ का चौथा पर्व स्नान है। माघ पूर्णिमा पर हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से शरीर निरोगी रहता है। पौष पूर्णिमा की तरह ही माघ पूर्णिमा पर गंगा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं। यह भी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु स्वयं गंगाजल में निवास करते हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और उसके पश्चात् दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है।
उधर हरिद्वार में माघ पूर्णिमा के स्नान में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड के मद्देनजर कुम्भ पुलिस ने विशेष यातायात प्लान बनाया है।