बीएसए के सामने भिड़े दो अधिकारी, हंगामा हुआ
नेताओं के बीच ही नहीं अधिकारियों के बीच भी जूते चलते हैं। राजनीति से सीख लेते हुए आज हरदोई के बीएसए दफ्तर के अंदर दो अधीनस्थ अधिकारी किसी बात को लेकर भिड़ गए फिर क्या था दोनों ने हाथ में जूते लिए और शुरू हो गये। शिक्षा विभाग के दफ्तर में जूतम पैजार से लोगों में हैरानी है। मजे की बात तो यह है कि इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे और विवशता से इस युद्ध को देखते रहे। इस बीच कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश भी की। बीएसए हेमन्त राव ने मामला बढ़ता देख दोनों अधिकारियों को समझाया बावजूद इसके दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज होती रही। इस मामले की बीएसए दफ्तर में खूब चर्चा होती रही।