Breaking News

उधमसिंह नगर के एकअधिकारी ने ये क्या कह दिया

 

 

    कड़ी मेहनत से नहीं चापलूसी से मिलती है सफलता

विनोद भगत    

आप कितने ही उच्च पद पर हों आपकी दक्षता और कड़ी मेहनत की कोई कीमत नहीं है जब तक कि आपमें चापलूसी करने का गुण न हो। ये बात सभी जानते हैं और मानते भी हैं । लेकिन कोई उच्च पदासीन सरकारी अधिकारी यह बात कहे तो इसकी पुष्टि अपने आप हो जाती है ।

सोशल मीडिया पर ऊधमसिंह नगर जनपद के एक अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी ने यह बात पोस्ट कर दी जिस पर पूरे जिले में तूफान मच गया और अंततः उस अधिकारी को फेसबुक पर से यह पोस्ट हटाने पर विवश होना पड़ा । जनपद के काशीपुर समेत कई शहरों में उपजिलाधिकारी रह चुके इस अधिकारी की साफगोई के लिए जनता उनकी कायल रही है । उनकी कार्यशैली आमतौर पर जनता को राहत देने वाली रही है । धीर गंभीर और जनता के समक्ष एक अभिभावक की तरह पेश आने वाले इस अधिकारी की इस फेसबुक पोस्ट पर तमाम प्रतिक्रिया दी गई है ।हालांकि अब ये पोस्ट हटा ली गयी है पर ऐसे यह साबित हो गया कि सच कह पाना या लिखना आज बहुत कठिन है . सच से पीछे हटना समाज की एक बिडंबना बन गयी है .

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-