देहरादून । फिल्म निर्माता निर्देशक ,पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष वर्मा ने उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों पर एक गीत लांच किया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को लेकर भी एक गीत हरदा आला रे लांच किया गया था।
राज्य के भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने तो उत्तराखंड सरकार की उपलब्धियों पर गीत तैयार लिखने व गायकों के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की थी। राज्य के कई लोगों ने मनीष वर्मा को इस सिलसिले में गीत भेजे। मनीष वर्मा का कहना है कि पार्टी व सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें पुरस्कार देकर वह जनता को सरकार के और नजदीक लाने की अभिनव पहल कर रहे हैं। भाजपा नेता मनीष वर्मा मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रबल समर्थक माने जाते हैं।
आज मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन की ओर लांच किये गये इस गाने के गायक और रचयिता भूपेंद्र बसेड़ा हैं जबकि गीत के निर्माता निर्देशक मनीष वर्मा व एडिटिंग युवराज द्वारा की गई है। गीत के फिल्मांकन में लिये गये दृश्य सोशल मीडिया से लिये गये हैं।