काशीपुर । तो एक सप्ताह में पूरा हो जायेगा काशीपुर में आर ओ बी का काम।
जी हाँ, ये कहा था राष्ट्रीय राजमार्ग ने। उत्तराखंड उच्च न्यायालय में इसके लिए बाकायदा एक शपथ-पत्र दिया था शपथ-पत्र उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका के जबाब में दिया गया था। शपथ पत्र राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर से सहायक अभियंता भुवन चंद्र ने दिया था कि 2021 तक काशीपुर में बन रहा फ्लाई ओवर तैयार हो जायेगा।
दरअसल बता दें कि काशीपुर के प्रमुख समाजसेवी व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने जुलाई 2020 में उच्च न्यायालय नैनीताल में काशीपुर में बन रहे फ्लाई ओवर में देरी को लेकर एक याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने निवेदन किया था कि जन सामान्य को हो रही परेशानी को देखते हुए फ्लाई ओवर व सर्विस रोड का निर्माण नियत समय पर पूरा हो।
दीपक बाली की इस याचिका पर हाईकोर्ट नैनीताल ने कार्यदायी संस्था दीपक बिल्डर्स व राष्ट्रीय राजमार्ग हल्द्वानी को नोटिस जारी किया था।
वर्तमान में जिस गति से काम हो रहा है उसे देखते हुए क्या यह संभव है कि राष्ट्रीय राजमार्ग उच्च न्यायालय में दिये गये इस शपथ पत्र के अनुसार अपना वायदा पूरा कर शहर की जनता को हो रही असुविधा से निजात दिला पायेगा?