
विजेन्द्र सिंह
काशीपुर । पंजाब में शुगर मिल में ठेके पर काम कर रहे 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव एंबुलेंस से यहाँ वैशाली कालोनी लाया गया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाया है।
जानकारी के मुताबिक वैशाली कालोनी निवासी 24 वर्षीय विशाल पुत्र कुंदन सिंह पंजाब में एक शुगर मिल में ठेके पर काम करता था। बीते रोज उसकी तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव एंबुलेंस से यहाँ काशीपुर लाया गया। उसकी मौत को परिजन संदिग्ध बता रहे हैं। हालांकि पुलिस को इस मामले में में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कराया गया है।