क्या आप सड़क पर अपना वाहन खड़ा करके ट्रैफिक पुलिस से बच सकते हैं ? आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन जब यही काम पुलिस खुद करे तो उसका चालान कौन करेगा ? व्यस्त सड़क पर वाहनों को लम्बे समय तक एक कतार में खड़ा रखा जाए तो दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उधमसिंह नगर की केलाखेड़ा पुलिस इन्हीं नियमों की धज्जी उड़ाते हुए दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। ठीक थाने के सामने केलाखेड़ा में पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहनों की लम्बी कतार व अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को देखकर आप समझ सकते हैं की आम जनता से ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने वाली खुद ही उन नियमों का मजाक उड़ा रही है। केलाखेड़ा थाने के सामने खड़े वाहनों की वजह से वहां यातायात व्यवस्था चरमरा रही है और वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। यहाँ गौर करने लायक बात ये है कि तमाम स्कूलों के छात्र छात्रा यहाँ से रोज़ निकलते हैं जिससे उनके अभिभावक दुर्घटना की आशंका से चिंतित रहते हैं। यदि समय पर केलाखेड़ा पुलिस द्वारा वाहनों को सड़क से नहीं हटाया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।
Check Also
बिग ब्रेकिंग : नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए सीएम धामी ने
🔊 Listen to this गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश से मची खलबली @शब्द दूत …