चंडीगढ़। 14 फरवरी को पंजाब में हुये निकाय चुनाव के परिणाम से भाजपा को मायूसी हाथ लगी है। आज इन चुनावों की मतगणना के जो शुरूआती नतीजे आ रहे हैं उनमें पहले नंबर पर कांग्रेस आम आदमी पार्टी दूसरे अकाली दल तीसरे और भाजपा चौथे नंबर पर चल रही है। पंजाब में नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है।
पंजाब में 2302 वार्डों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहली बार चुनाव में 2832 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2037 सत्ताधारी कांग्रेस के और 1569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं। भाजपा के टिकट पर 1003, आप की ओर से 1606 और बसपा के 160 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।