गोपेेश्वर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् चमोली एवं कलम क्रांति साहित्यिक मंच गोपेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में नगर पालिका सभागार गोपेश्वर में “बसंत पंचमी उत्सव” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर तीलू रौतेली राज्य पुरस्कार राज्य पुरस्कार से सम्मानित शशि देवली की पुस्तक “इश्क से राब्ता” का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्तवाल, विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट, अतिथियों के रूप में पीस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विमल राणा, नमामि गंगे डीपीओ देवेन्द्र दानू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, जीजीआईसी गोपेश्वर की प्रवक्ता समाजशास्त्र राखी चौहान, जीआईसी कोट कंडारा के प्रवक्ता भौतिकी प्रदीप बिष्ट, शिक्षक हर्षवर्धन राणा, जगदीश रावत, ए बैटर टुमॉरो वैलफेयर सोसायटी के यूथ विंग इंचार्ज मोहित मेहरा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जीजीआईसी गोपेश्वर की अंजलि बिष्ट प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर की निर्मला द्वितीय, पीस पब्लिक स्कूल की परिणीता बिष्ट तृतीय और उत्तराखंड पब्लिक स्कूल के वेदांत सेमवाल सांत्वना पुरस्कार के लिए चुने गए।
इस अवसर पर आयोजित काव्य पाठ कार्यक्रम में दीपक सती ‘ प्रसाद ‘ के नेतृत्व में अनीशा रावत, अनुकृति डिमरी, गीता मैंदोली, सुनील कुमार, भगत सिंह राणा ‘ हिमाद ‘, नीलम डिमरी, आन्या चौहान, ज्योति बिष्ट, प्रेरणा आदि कवियों ने बसन्त ऋतु पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् चमोली के जिला संयोजक हिमांशु थपलियाल ने किया।