काशीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा काशीपुर महानगर इकाई द्वारा सामाजिक संस्था महिला बाल विकास संस्था खड़कपुर में जाकर बच्चों के साथ बसन्त पंचमी पर्व मनाया।
शिक्षा के प्रति जागरूक करने केे लिए बच्चों को कापियां व पेंसिलों का वितरण किया गया । संस्था ने पुलाव और खीर भी बच्चों को वितरित की गई। संस्था प्रमुख सरोज ठाकुर तथा कायस्थ महासभा के सदस्यों ने मांं सरस्वती का विधिवत पूजन भी किया कर बंसत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में अमिताभ सक्सैना कामिनी श्रीवास्तव संजय सक्सैना राकेश सक्सैना सुशील सक्सैना शिवानी रेखा सक्सैना राम अवतार सक्सैना सुनील सक्सैना गीता सक्सैना समेत अनेक लोग उपस्थित रहे ।