Breaking News

नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 32 शव निकाले गए, मृतकों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

मध्य प्रदेश में सीधी से सतना जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बाणसागर की नहर में यात्रियों से भरी बस गिर गई। इस दुर्घटना में अब तक 32 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त बस में 60 लोग में सवार थे। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। इस हादसे के कारण मुख्यमंत्री ने गृह प्रवेश योजना का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि आज हम बड़े उत्साह से 1लाख 10 हजार घरों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे। लेकिन सवेरे आठ बजे ही मुझे यह सूचना मिली सीधी  जिले में बाणसागर की नहर में यात्रियों से भरी एक बस गिर गई।

मुख्यमंत्री के अनुसार बाणसागर की नहर काफी गहरी है लिहाजा बांध से पानी बंद करवा दिया गया है। राहत और बचाव दलों को रवाना कर दिया गया है। कलेक्टर एसपी एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और बस निकालने के प्रयास हो रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस से संदीप सहगल की उम्मीदवारी के बाद क्या भाजपा को मंथन करना पड़ा अपने प्रत्याशी को लेकर?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर 2024) काशीपुर । नगर निगम के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-