Breaking News

मित्र पुलिस ने बच्चों से किया सीधा संवाद

सामाजिक दायित्वों के निर्वहन पर पुलिस ने लूटी वाहवाही

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजेला विकासखंड धौलादेवी जिला अल्मोड़ा में थाना दन्या के पुलिस अधिकारियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चो को नैतिकता का संदेश देते हुए कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण हो रहे हैं। शराब, चरस, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा शौक के कारण नशा करता है, बाद में लत पढ़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा। उन्होंने उपस्थित माता अभिभावको से महिला सशक्तीकरण पर बात करते हुए छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने को कहा। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपना दबदबा कायम किया है। ग्रामीण स्तर की छात्राएं भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने सभी बच्चों से स्वयं बुराइयों से दूर रहकर आदर्श समाज के निर्माण में योगदान देने को कहा। दीपक खनका ने बच्चों को सामान्य यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने को कहा। उन्हें खूब सारी पुस्तकें पढ़ने को कहा गया और अपने अभिभावकों का नाम रोशन करने को कहा । साथ ही साथ बच्चो से उनकी समस्याओं पर भी बातचीत की । पुलिस अधिकारी हितेश चौसाली ने बच्चो को नशे से दूर रहने व हमेशा इसका प्रतिकार करने को कहा उन्होंने ने कहा कि समाज में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि युवा नशे के शिकार होकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं इसीलिए यह ज्ञान की नशा एक सामाजिक बुराई है उन्हें प्राथमिक स्तर से ही समझाना चाहिए ,उन्होंने कहा कि वृहद जागरूकता से ही समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे को समाज से उखाड़ने के लिए आगे आने को कहा। निरीक्षिका पूजा दास ने जंगलो को आग से बचाने के गुर बच्चो को बताये ।
जन समूह से मुखातिब होते हुए पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से नशा उन्मूलन पर बातचीत की व बच्चों की शिक्षा पर नशे के दुष्प्रभावों के बारे मे विस्तार से बातचीत की । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान व लेखन सामग्री वितरित की गई।इस मौके पर लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सरहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पुलिस ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज में एक संदेश दिया कि मित्र पुलिस न सिर्फ आम जनमानस की सुरक्षा करती है साथ ही साथ यह नैतिकता की संदेश वाहक भी है,
इस अवसर पर दन्या पुलिस के अधिकारी गण हितेश चौसाली ,पूजा दास ,दीपक खनका, राजेश भट्ट , अध्यापक भास्कर जोशी ,दरवान खनी , माया खनी ,मुन्नी खनी, निर्मला देवी , कमल किशोर , दनुली देवी , मधुली देवी ,नंदी देवी ,दीपा देवी , कमला देवी इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :निजी विद्यालयों के प्रबंधको की एक दिवसीय कार्यशाला आगामी छह दिसंबर को होगी आयोजित

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 नवंबर 2024) काशीपुर । मान्यता प्राप्त विद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-