काशीपुर । टाटा स्काई रिचार्ज करने के नाम पर साइबर ठगों ने खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
मूल रूप से रानीखेत निवासी वीरेंद्र नाथ पांडे पुत्र हरिराम पांडे वर्तमान में आनंद होम्स जसपुर खुर्द निवासी है। वीरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने टाटा स्काई डिश रिचार्ज के लिए टॉल फ्री नंबर पर काल की। जिसके बाद उसके पास 7607557831से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर रिचार्ज करने के लिए कुछ औपचारिकता पूरी करने के लिए कहा। फोन के बाद जैसे ही उसने उस व्यक्ति के अनुसार किया तो उसके खाते से एक लाख रुपये कट गये।
वीरेंद्र ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई कर उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।