Breaking News

स्वच्छ भारत की धज्जियां उड़ाता काशीपुर नगर निगम

निगम के अधिकारी असहाय क्यों है?

आप रोज़ सुबह शाम घर से बाहर निकले और ठीक आपके दरवाजे पर सीवर के मेन होल से बदबूदार मल का पानी लगातार बहता रहे तो आप स्वच्छ भारत के नारे के साथ कैसे जी सकते हैं। काशीपुर के मोहला लाहौरियान वार्ड न. 28 के निवासी पिछले दो साल से ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं। नगर निगम काशीपुर और सरकार दोनों ही स्वच्छ भारत के नाम बड़े बड़े दावे करते हों पर हकीकत धरातल पर कुछ और ही है। यहाँ के नागरिकों का कहना है कि कई बार निगम के अधिकारियों को लिख कर दिया जा चुका है पर इस गंभीर समस्या का कोई हल आज तक नहीं निकल पाया। जिस जगह पर सीवर के मेन होल से गंदगी बाहर निकल रही है वहाँ  से दिन भर सैकड़ों लोग गुजरते हैं और पास में ही श्री गीता बाल मंदिर जूनियर हाईस्कूल  भी है। इस विद्यालय के छात्र छात्राएं सुबह शाम यहाँ से निकलते है। निगम के अधिकारियों को लगता है यह नहीं दिखाई देता। शब्द दूत को स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस बारे मेन कई बार बताया गया लेकिन इस समस्या का कोई स्थायी हल नहीं निकाला गया मजबूरन लोगो को इस गंदगी के बीच रहना पड़ रहा है। इससे यहाँ तमाम रोगों का खतरा बढ़ गया हैं । 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-