@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) वाले वाहनों पर दिल्ली में चालान काटने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिन वाहनों में एचएसआरपी और रंगीन स्टीकर नहीं होगा, उनके चालान काटे जाएंगे। इसके तहत 5500 का चालान निर्धारित है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार पिछले एक नवंबर से एचएसआरपी लगवा रही है। मगर लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। अभी तक केवल 70 हजार लोगों ने ही आवेदन किया है। जबकि दिल्ली में ऐसे वाहनों की संख्या 26 लाख के करीब है।
बता दें कि दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए एक नवंबर 2020 से वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का काम फिर से शुरू कर दिया गया था। वाहनों में नंबर प्लेट लगाने के लिए 150 की जगह अब 658 केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नंबर प्लेट की होम डिलीवरी की भी सुविधा दी है। होम डिलीवरी की एवज में वाहन मालिकों को एक मामूली रकम अदा करनी होगी। होम डिलीवरी की एवज में 100-200 रुपये देने होंगे।






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal