Breaking News

प्रधानमंत्री ने जवानों के बीच मनाई दीवाली, कहा दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना के जवानों संग राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला बॉर्डर पर दीवाली मनाई। उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम की तारीफ की और कहा कि 130 करोड़ भारतवासियों की तरफ से आपके लिए शुभकामनाएं लेकर आया हूं।

जवानों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है लेकिन अगर हमें आजमाने की कोशिश की तो जवाब उतना ही प्रचंड रूप से दिया जाएगा। पीएम ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज विस्तारवादी नीति से पूरी दुनिया परेशान है।

पीएम मोदी ने 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए लोंगेवाला के ऐतिहासिक युद्ध को याद करते हुए कहा कि यहां भारतीय जवानों ने इतिहास लिखा था। पीएम ने कहा कि इस लड़ाई ने साबित किया था कि भारतीय सैन्य संगठन के सामने कोई भी शक्ति टिकने वाली नहीं। पीएम ने कहा कि आज भारत आतंक के आकाओं को घर में घुसकर मारने की ताकत रखता है और ऐसा कर रहा है।

इस मौके पर उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना भी मौजूद थे। बता दें कि नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने है तब से हर साल जवानों के साथ दीवाली मनाते रहे हैं। 2014 में सियाचिन, 2015 में पंजाब बॉर्डर, 2016 में हिमाचल में चीन बॉर्डर , 2017 में पाक बॉर्डर गुरेज सेक्टर, 2018 में उत्तराखंड के हरसिल में चीन बॉर्डर और 2019 में पाक बोर्डर राजौरी गए थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत की मानवीयता:बाढ़ से ग्रस्त पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद की, दो लाख टन चावल के निर्यात को मंजूरी, 27 हजार टन की पहली खेप भिजवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (31 दिसंबर 2024) बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-