Breaking News

भालू के हमले में युवक गंभीर घायल

@शशांक राणा

जोशीमठ । भालू ने 24वर्षीय युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। सेना चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को श्रीनगर रैफर किया गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार  आज बद्रीनाथ रोड पर सैनिक छावनी के समीप ही भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। घायल युवक गाॅधी नगर निवासी 24 वर्षीय पंकज कुमार है । सेना के जवानों द्वारा घायल को तुरंत सेना चिकित्सालय ले जाया गया। जहाॅ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी जोशीमठ रैफर किया गया। वन विभाग को भी सेना चिकित्सालय द्वारा सूचित किया गया। वन महकमे के अधिकारियों ने भी सीएचसी जोशीमठ पहुंचकर घायल का हाल-चाल जाना।

बाद में गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी जोशीमठ से भी घायल पंकज को श्रीनगर बेस चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ के सम्मुख ही घायल के परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए बीस हजार रूपये की धनराशि दी। एंबुलेस की व्यवस्था कर श्रीनगर भेजा।

जोशीमठ नगर क्षेत्र मे आए दिन वस्तियों के नजदीक ही भालुओं के हमलों से नाराज नगरवासियों व घायल पंकज के परिजनों ने सीएचसी जोशीमठ में जमकर हंगामा काटा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कांग्रेस से संदीप सहगल की उम्मीदवारी के बाद क्या भाजपा को मंथन करना पड़ा अपने प्रत्याशी को लेकर?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर 2024) काशीपुर । नगर निगम के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-