Breaking News

काशीपुर :डी बाली ग्रुप का सराहनीय कदम, मेरी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कायाकल्प कर प्राथमिक विद्यालय का किया आधुनिकीकरण, शिक्षा मंत्री ने शुभारंभ किया

काशीपुर । सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज यहां डी बाली ग्रुप द्वारा एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के आधुनिक स्वरूप प्रदान किये जाने पर उसका शुभारंभ किया।  इस स्कूल का आधुनिकीकरण मेरी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत डी बाली ग्रुप ने किया है जो कि एक मिसाल है। 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस अवसर पर   डी बाली ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि काशीपुर में यह पहला प्रयास है जो सफल हुआ है। विद्यालय के इस स्वरूप से यहाँ के विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट विद्यालय आज की आवश्यकता है। 

विद्यालय के आधुनिकीकरण के बाद आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के 1109 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का कायाकलप किया जा रहा है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अभी इन स्कूलों को कार्य अधर में अटक गया है।

काशीपुर के मोहल्ला गंज स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा गांधी स्कूल की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। दरअसल बीतते समय के साथ  स्कूल की हालत जर्जर हो गई। 

राज्य सरकार की “मेरी सामाजिक जिम्मेदारी” योजना के अंतर्गत डी-बाली ग्रुप के प्रबंधक निदेशक दीपक बाली व कंपनी निदेशक उर्वशी बाली ने स्कूल की जर्जर हालत देखकर राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत उसके आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी ली। दीपक बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग छह माह की अवधि में स्कूल का आधुनिकीकरण किया गया है। जिसमें कंप्यूटर कक्ष, जूम क्लास रूम, ऑन लाइन पढ़ाई कक्ष, मिड-डे मील भोजन के लिए लंच कक्ष, संगीत क्लास व आधुनिक शौचालय के साथ बच्चों के लिए मनमोहक विभिन्न रंगों का फर्नीचर व मिड-डे मील के बर्तन की व्यवस्था की गई। इसके अलावा स्कूल परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे, दो कंप्यूटर और कक्षाओं में एलईडी लगाई गयी है।

स्कूल के आधुनिकीकरण के बाद आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी व मेयर ऊषा चौधरी ने संयुक्त रूप से विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि जिले के 1109 राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 528 का सीएसआर योजना के अंतर्गत उद्योग जगत द्वारा आधुनिकीकरण कराया जा रहा है। बताया यह जिले का पहला स्कूल बन गया है। जहां बच्चों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को टाट-पट्टी से निजात मिलेगी, सरकारी स्कूल के बच्चे भी मैज-कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पद गेस्ट टीचरों से भरे जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रथम चरण में 3350 शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। जो शेष रह गयी है उसको शीघ्र भरने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा डीएलएड के शिक्षकों की भी तैनाती की प्रक्रिया जल्दी शुरु होगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उच्च क्वालिटी का भोजन मिलेगा इसके लिए कुंडेश्वरी में अक्षय पात्र फरवरी से काम शुरु कर देगा। जहां से 30 हजार बच्चों को बेहतर क्वालिटी का भोजन स्कूलों को भेजा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा रा.प्रा.वि.इंदिरा गांधी स्कूल के आधुनिकीकरण के बाद जल्दी एक और शिक्षक की तैनाती कराने की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एके सिंह करने को कहा।

इस स्कूल में  70 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन एकमात्र शिक्षिका ही यहाँ कार्यरत हैं।  दीपक बाली ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मांग की थी। जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया जल्दी स्कूल में एक और शिक्षक तैनात किए जाएंगे। वहीं दीपक बाली ने कहा भविष्य में स्कूल के रखरखाव की जिम्मेदारी भी वह स्वयं उठाएंगे।

इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, बीईओ आरएस नेगी, एबीईओ गीतिका जोशी, सुरुचि सक्सेना, सीआरसी समन्वयक सुरेश सिंह, रघुनाथ अरोरा, अनूप अग्रवाल नमिता पंत, प्रभात साहनी, जतिन नरुला, बीबी भट्ट, सरोज ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-