काशीपुर। बार एसोसिएशन व काशीपुर टैक्स बार एसोसिएशन ने ए एस पी राजेश भट्ट व अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
दरअसल 2 वर्ष पूर्व काशीपुर के अधिवक्ता मयंक गुप्ता के यहां चोरी हुई थी जिसका खुलासा काशीपुर पुलिस द्वारा किया गया । आज अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह व इस खुलासे में समस्त पुलिस स्टाफ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अधिवक्ताओं ने आशा व्यक्त की कि पुलिस प्रशासन सदैव जनता के हित के लिए तत्पर रहें।
सम्मानित करने वालों में बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार रस्तोगी एडवोकेट नीरज गुप्ता एडवोकेट, कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, स्वतंत्र नवीन एडवोकेट, विपिन अग्रवाल एडवोकेट ,अब्दुल सलीम एडवोकेट, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।