लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को कहा कहा है। पीड़िता के पिता से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की। हाथरस के जिलाधिकारी और एडीएम पीड़िता के पिता को अपने साथ लोनिवि के अतिथि गृह ले गए थे जहाँ से उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए उन्होंने बात की।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पीड़िता के परिवार के लिए सहायता की घोषणा की है। परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी देने को कहा है। सूडा के तहत हाथरस में एक मकान भी परिवार को देने के लिए कहा है। इसके साथ ही एसआईटी की तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की गई है। यह कमेटी सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई को अनुमति दी है।