काशीपुर । कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से शहर के खिलाड़ियों का अभ्यास बंद है। जिससे खिलाड़ियों में रोष बढ़ रहा है। आज यहाँ उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन एशियन गोल्ड मैडलिस्ट राजीव चौधरी के नेतृत्व में कई खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने यहाँ स्पोर्ट्स स्टेडियम के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर खिलाड़ी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और स्टेडियम खोले जाने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा अनेक संस्थानों को तो खोल दिया गया किन्तु खेल संस्थानों को बंद रखा है। जिससे आने वाले समय में सभी पेशेवर खिलाड़ियों व युवा खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में है तथा खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
एसोसिएशन द्वारा करीब 100 खिलाड़ियों के साथ धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी गई कि जब तक स्पोर्ट्स स्टेडियम नहीं खोला जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान महासचिव राजीव चौधरी, सरफराज चौधरी, विजय चौधरी, मोहम्मद रफी, प्रदीप, फिरोज, हरीश त्रिपाठी, जसपाल सिंह टिल्लू,हरजीत सिंह, वीरजोत सिंह ग्रेवाल, नमन ग्रेवाल, कादिर, दीपक आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।