वाशिंगटन । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश को अधिकारियों ने विफल कर दिया। उन्हें एक पार्सल के जरिए घातक जहर भेजने का प्रयास किया गया था। व्हाइट हाउस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को जहर भेजने की कोशिश हुई।
उन्हें रिसिन नाम का जहर वाला एक पैकेट भेजा गया, लेकिन इसे छानबीन के दौरान ही पकड़ लिया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति को भेजी जाने वाली हर चीज की सुरक्षा अधिकारियों द्वारा गहन जांच की जाती है। बताया जाता है कि यह पैकेट कनाडा से भेजा गया था। जिसकी जांच के दौरान यह घातक जहर रिसिन निकला। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में यह खबर चौंकाने वाली है।
अमेरिकी कानून प्रवर्तन के एक अधिकारी के अनुसार जांचकर्ता इस संभावना पर गौर कर रहे हैं कि ट्रंप को पार्सल कनाडा से आया था। अमेरिका के अधिकारियों के अनुसार, रिसिन बहुत घातक जहर है। इसका उपयोग आतंकी हमलों में किया जाता है। साथ ही पाउडर, गोली या एसिड के रूप में भी इसका उपयोग होता है। जिसके शरीर में यह जहर जाता है उसकी मृत्यु निश्चित है।