नई दिल्ली। प्रधानमंत्री सहित तमाम महत्वपूर्ण हस्तियों के डाटा पर हैकरों ने सेंधमारी की है।
नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कई कंप्यूटरों में हैकर्स ने सेंधमारी की हैै। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने इस मामले में सितंबर के शुरुआत में ही केस दर्ज किया है। बता दें कि एन आई सी के कंप्यूटर्स में भारतीय सुरक्षा, नागरिक, बड़े वीआईपी हस्तियों से जुड़ा डाटा उपलब्ध रहता है।इनमें प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तक का डाटा शामिल है। बता दें कि शब्द दूत ने जून माह साइबर हमले को लेकर सरकारी चेतावनी को भी प्रकाशित किया था।
सावधान :सरकार ने दी बड़े पैमाने पर साइबर हमले की चेतावनी, चुराई जा सकती है निजी व वित्तीय जानकारी
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये हमला बेंगलुरु की एक फर्म से किया गया है। दरअसल एनआईसी के कर्मचारियों को एक मेल आया था जिसने उस मेल के लिंक को क्लिक किया उसका डाटा गायब हो गया। बताया जा रहा है कि इस साइबर हमले में करीब सौ कंप्यूटर्स को निशाना बनाया गया था। जिसमें कुछ एन आई सी के और कुछ आईटी मंत्रालय से जुड़े थे। इस मामले के बाद एनआईसी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal