@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकार ने बड़े पैमाने पर साइबर हमले की चेतावनी देते लोगों से इससे बचने के लिए कहा है। सरकारी एजेंसी ने कहा कि साइबर हमलावर कोरोना वायरस महामारी की आड़ लेकर लोगों की निजी और वित्तीय जानकारियों में सेंधमारी कर सकते हैं। इंडियन कंम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने ट्वीट में कहा, “शरारती तत्वों” द्वारा 21 जून से ई-मेल के जरिये धोखाखड़ी शुरू की जा सकती है और यह संदेहास्पद मेल सरकार की नाम वाली ई-मेल आईडी ncov2019@gov.in से भेजा जा सकता है।
भारत की साइबर सुरक्षा की नोडल एजेंसी सीईआरटी-इन ने परामर्श जारी किया है जिसमें कहा है कि ये हमले सरकार की ओर से वित्तीय सहायता का काम देखने वाली सरकार एजेंसियां, विभाग तथा कारोबारी संस्था बनकर किए जा सकते हैं। हमलावर ऐसे स्थानीय अधिकारी बनकर दुर्भावनापूर्ण ईमेल भेज सकते हैं जिन्हें सरकार द्वारा वित्तपोषित कोविड-19 समर्थित पहलों की सेवा देने का प्रभार दिया गया है।