Breaking News

दो साल से भी कम समय में समाप्त हो जाएगा कोरोना वायरस: डब्ल्यूएचओ

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आशा व्यक्त की है कि दो साल से कम वक्त में कोरोना वायरस धरती से खत्म हो जाएगा। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक कोविड-19 स्पैनिश फ्लू से कम वक्त में समाप्त हो जाएगा। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम वक्त में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी।’ उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1918 में फैली महामारी से कम वक्त में कोरोना खत्म हो जाना चाहिए।

संगठन के प्रमुख ने आगे कहा कि उस समय की तुलना में आज सभी देश तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और इसकी वजह से भी कोरोना महामारी तेजी से फैली है। यहां ये कहना भी जरूरी होगा कि उस समय की तुलना में हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी आगे बढ़े हैं और यह हमारे लिए फायदेमंद है। उन्होंने कहा, ‘संसाधनों का अधिकतम प्रयोग कर और आशा करें कि हमारे पास अतिरिक्त संसाधन जैसे वैक्सीन हो, तो मुझे लगता है कि हम कोरोना वायरस को 1918 में फैले बुखार से कम वक्त में खत्म करने में कामयाब रहेंगे।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड: धामी सरकार का अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी हरिद्वार में सील किए गए दस अवैध मदरसे

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल 2025) हरिद्वार। जिले भर में धामी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-