Breaking News

उत्तर प्रदेश में बलात्कार, जातीय हिंसा और जंगलराज चरम पर: राहुल गांधी

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा और बलात्कार की घटनाओं को लेकर यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘यूपी में जातीय हिंसा और बलात्कार का जंगलराज चरम पर है। अब एक और भयानक घटना- सरपंच सत्यमेव ने दलित होकर ‘ना’ कहा जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गयी। सत्यमेव जी के परिवारजनों को संवेदनाएं।’ राहुल गांधी ने जिस रिपोर्ट को ट्वीट किया है, वह आजमगढ़ की एक घटना की है, जहां एक दलित सरपंच की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक दलित सरपंच ने मनरेगा से जुड़े कुछ कागजातों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

बता दें, उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के बाद गोरखपुर में भी नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है। नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसके शरीर को सिगरेट से दाग दिया गया। यह घटना गोरखपुर के गोला बाजार की है। किशोरी अचेत अवस्था में मिली थी, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने देहरीभर गांव के रहने वाले अर्जुन और एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किशोरी रात पानी भरने के लिए हैंडपंप गई थी। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने पीड़िता को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और तालाब के पास बनी झोपड़ी में ले जाकर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया।

इससे पहले लखीमपुर खीरी जिले में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने का मामला सामने आया था। पीड़िता के शव को  गन्ने के खेत से बरामद किया गया।

हाल के दिनों में राज्य से एक के बाद एक बलात्कार के मामले सामने आए हैं। मामले में पुलिस ने पीड़िता के गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़की के पिता ने कहा कि पीड़िता की गला घोंटकर हत्या की गई है, उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और उसकी जीभ काट दी गई थी। यह घटना नेपाल सीमा से सटे एक गांव की है जो लखनऊ से लगभग 130 किलोमीटर दूर है। पीड़िता का शव आरोपियों में से एक के खेत में मिला।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर मेयर का रण : तो क्या योगी के नारे “बंटेंगे तो कटेंगे” का लाभ मिल सकता है विपक्ष को?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 जनवरी 2025) काशीपुर। मेयर का रण जारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-