राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कांग्रेस में विलय कर चुके अपने 6 विधायकों को व्हिप जारी किया है। बसपा ने व्हिप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के ख़िलाफ़ वोट करने को कहा है। बसपा की ओर से व्हिप में कहा गया कि अगर विधायक व्हिप नहीं मानेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बसपा के 6 विधायकों का कांग्रेस में विलय का मामला राजस्थान हाईकोर्ट में लंबित है।
इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राहत देते हुए मामले में दखल देने से इनकार कर दिया था। बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय करने के मामले में शीर्ष न्यायालय ने कहा कि फिलहाल हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है। हम इस मामले में दखल नहीं देंगे। बसपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले छह विधायक विधानसभा सत्र में भाग ले सकेंगे।
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पायलट और गहलोत के बीच सुलह को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राजस्थान के राज्यपाल को राज्य में ‘गंभीर राजनीतिक स्थिति’ का संज्ञान लेना चाहिए ताकि लोगों को राजनीतिक अनिश्चितता से छुटकारा मिल सके। राजस्थान में भले ही कांग्रेस सरकार हाल में विधायकों की बगावत से बच गई लेकिन कोई नहीं जानता कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच फिर कब से ‘ड्रामा’ शुरू हो जाए।